Ads (728x90)

प्रतापगढ-:(प्रमोद श्रीवास्तव ):हिन्दुस्तान की आवाज का दिखा असर जिला प्रशासन के फटकार के बाद देर शाम राजमतीपुर चौराहे पर लगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादवफोटो संग लगा बोर्ड जिसमे फोटो व पार्टी का प्रतीक स्पष्ट वर्णित है वही घुइसरनाथ मे साँगीपुर लालगंज मुख्यमार्ग पर बने गेट पर भी सियासत दलो के लोगो का नाम दर्ज है मिटाया नही गया था जिससे आचार सहित का मखौल और स्थानीय प्रशासन लापरवाही मानते हुये प्रमुखता सेखबर प्रकाशित कर दिया गया जिसको संज्ञान मे लेते हुये सीडीओ एम पी सिह ने तत्काल प्रभाव हटाये जाने का फरमान दे डाला जिसका पालन करते हुए थानाध्यक्ष सागीपुर मय दल बल के साथ पहुंच कर हटवाया।

Post a Comment

Blogger