Ads (728x90)

उत्तर प्रदेश विकलांग सेवा समिति की बैठक में बनाई गई रणनीति

मीरजापुर।(सन्तोष देव गिरि)  गणतंत्र दिवस सहित आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को सफल बनाने के लिए दिव्यांगों ने भी कमर कस ली है। प्रशासन की ओर से हाथ बढ़ाये जाने पर इनमें प्रसन्नता देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश विकलांग सेवा समिति की आयोजित बैठक में समिति के प्रदेश अध्यक्ष जटाशंकर सिंह जहरीला ने बताया कि इस बार के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में दिव्यांगों की भी भागेदारी होगी। इसके लिए पुलिस मैदान में परेड देखने के लिए तथा दिव्यांग समाज का उत्सार्वधन करते हुए पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश पर बाकायदा इन्हें आमंत्रित किया गया है। जहां इन्हें बाकायदा सम्मानित किए जाने के साथ इनका हौसला अफजाई करते हुए समाज की बेहतरी में इनकी भूमिका पर प्रकाश भी डाला जायेगा। इसी के साथ इस दिवस पर  जिलाधिकारी तथा जिला विकलांग कल्याण अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अर्तगत विकास भवन पथरहिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जहां दिव्यांगों द्वारा रंगोली, कला लेखन के जरिए मतदाता  जागरूकता कार्यक्रम को उकेरते हुए अपनी ज्यादा से ज्यादा सभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया जायेगा। बैठक में उपस्थित समिति से जुड़े दिव्यांगों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग समाज सत-प्रतिशत अपना व अपने परिवार सहित आसपास के लोगों को देश और लोकतंत्र की मजबूती के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करने तथा कराने के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम करेगें। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज से दिव्यांग समाज एक अलग किनारे पड़ा हुआ है अब समय आ गया है कि दिव्यांग समाज जिसकी मीरजापुर मंे तकरीबन पचास हजार की भागेदारी है वह अपने व अपने परिवार सहित सभी का शत प्रतिशत मतदान कराना सुनिश्चित करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करे। बैठक के अंत में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण समिति द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें देश के अमर सपूतों को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा। इस मौके पर रामसिंह कोल, केदार यादव, जयप्रकाश चैबे, सुभाष मौर्या, बाबूलाल मौर्या, राकेश सोनकर, उमाकांत गौतम, राकेश केशरवानी, कुसुम सिंह, अंजुम बानों, सुनीता देवी, रवि प्रकाश चैहान, मोनी पटेल, महेश चैहान, फिरोज अहमद सिद्वीकी, विंध्यवासिनी मौर्या, अनवरी बेगम, पुरन सिंह यादव, सविता जायसवाल, जितेन्द्र सोनकर, मोहम्मद शाहिद, महेन्द्र बिंद, राजेश यादव, राजेश बिंद, रमाकांत बिंद, निजाम अहमद, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger