Ads (728x90)

आगरा ( अहद खान) उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राकेश कुमार मालपाणी ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के अन्तर्गत पड़ने वाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 87-आगरा कैण्ट एवं 88-दक्षिण हेतु प्रेक्षक विकास प्रताप (मो08126167159), 91-फतेहपुरसीकरी हेतु प्रेक्षक उषा कुमारी (मो08126167202), 86 एत्मादपुर एवं 89-आगरा उत्तर हेतु ए0 श्रीनिवास (मो08126167221), 90-आगरा ग्रामीण हेतु प्रेक्षक अमरेन्द्र बरूआ (मो0 9634833876), 93-फतेहाबाद हेतु भुवनेश यादव (मो0 9634834081), 94-बाह विधान सभा हेतु प्रेक्षक रविशंकर (मो09634859075), 92-खेरागढ विधानसभा हेतु प्रेक्षक आशुतोष ए.टी. पढ़नेकर (मो09634857560), नियुक्त माननीय प्रेक्षकगण सर्किट हाऊस के नवीन भवन में ठहरे हुए है। माननीय प्रेक्षकगणों को दर्शाई गयी विधान सभाओं हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये हैं।

Post a Comment

Blogger