मीरजापुर।(सन्तोष देव गिरि) विधान सभा चुनाव को देखते हुए जिले की पुलिस पूरी तरह से मुश्तैद हो गई है। खासकर के पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी की हनक भी काम आने लगी है। पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में चलाये गए अभियान के अन्र्तगत जिले की अलग-अलग थानों क्षेत्रों से कुल 13 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। अभियान के तहत कटरा कोतवाली पुलिस ने 03, कछवां में 01, हलिया में 02, जिगना में 05, मड़िहान में 02 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook