मीरजापुर। (सन्तोष देव गिरि) भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन कार्यक्रर्ताओं ने गंगा नदी को स्वच्छ बनाने की दिशा में वृहद सफाई अभियान के तहत नगर के ओलियर घाट पर गंगा नदी के किनारे तथा घाट के आसपास सफाई करते हुए वहां एकत्र कचरे को नष्ट करने के साथ लोगों को गंगा में कचरा आदि न फेंके जाने की अपील की। बताया कि गंगा में कचरे की बहुलता के कारण जलीय जीवों पर जहां आफत आ गई है वहीं पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। इस दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष कल्लू मोदनवाल के साथ कार्यक्रर्ताओं ने गंगा में स्नान करने वाले एंव घाट के आसपास के निवासियों से मां गंगा को जीवन दायिनी बताते हुए सफाई के सम्बन्ध में प्रेरित करते हुए सभी से इसमें सहयोग करने का आहवान किया। बताया कि गंगा नदी के स्वच्छो के लिए उनका यह अभियान अंत तक चलता रहेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, सुरेश त्रिपाठी, मुन्ना महाराज, कृष्णानंद कसेरा, किरन गुप्ता, मंजीत सिंह, देव मिश्रा, राजकुमार सोनकर, शिवशंकर शुक्ला, रूद्व्र प्रकाश गोस्वामी, रत्नाकर सिंह,, पवन उपाध्याय, प्रदीप सिंह, डा.पीके यादव, शिवम कसेरा, मदन, शशांक, आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook