Ads (728x90)

एटा (अज़हर उमरी) जनपद एटा पुलिस द्वारा तस्करी को लायी गयी 50 पेटी गैरप्रान्तीय अवैध शराब तथा 200 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन शराब तस्कर महिलायें गिरफ्तार, हजारों लीटर लहन, शराब भट्टी तथा भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद।
------------------------------------------
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब की बरामदगी व अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को 200 लीटर कच्ची शराब, हजारों लीटर लहन, 5 शराब भट्टी तथा भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण तथा प्रभारी निरीक्षक पिलुआ को 50 पेटी अरुणाचल प्रदेश की शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
1. घटनाक्रमानुसार दिनांक 24.01.2017 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री ज्ञानप्रकाश तिवारी तथा प्रभारी स्वाॅट टीम के संयुक्त प्रयास से मुखबिर की सूचना पर अलीगंज तिराहे से सकीट जाने वाले रोड पर तीन महिलाओं को समय करीब 07.15 बजे 200 लीटर कच्ची शराब, हजारों लीटर लहन, 5 भट्टी तथा भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। मौके से 2 पुरुष भागने में सफल रहे।
नामपता अभियुक्तागण:-
1. बबली पत्नी सिकन्दर निवासी हिन्दू नगर थाना कोतवाली नगर जनपद एटा।
2. सुनीता पत्नी मनोज निवासी हिन्दू नगर थाना कोतवाली नगर जनपद एटा।
3. मछला पत्नी स्व0 गूंगा निवासी सिकन्दराराऊ थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस।
बरामद मालः-
1. 200 लीटर कच्ची शराब।
2. हजारों लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया।
3. 5 कच्ची शराब की भट्टी।
4. भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण।
2. दिनांक 24.01.2017 को प्रभारी निरीक्षक पिलुआ श्री राकेश कुमार चैहान तथा प्रभारी स्वाॅट टीम मय पुलिस बल के संयुक्त प्रयास से मुखबिर की सूचना पर भदुआ गाॅव के पास ट्यूबबेल के पास से समय करीब शाम को 03.30 बजे 50 पेटी गैरप्रान्तीय शराब अरुणाचल प्रदेश मार्का बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी। मौके से अभियुक्त बंटू पुत्र सोबरन निवासी नवी नगर थाना मिरहची एटा भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा मौके पर बरामद पेटियों में से एक पेटी को खोलकर देेखा गया तो उसमें कुल 48 पौवा निकले जिसमें प्रत्येक पौवा पर Ginny Whisky For Sale Only In Arunachal Pradesh लिखा है कुल 2400 क्वार्टर बरामद हुये। जिसकी उ0प्र0 के बाजार में कीमत लगभग 104 रूपये प्रति पौवा कुल कीमत करीब 2 लाख रूपये है। इस प्रकार अभियुक्तगण द्वारा अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रान्त से सस्ते दर पर शराब खरीद कर व उ0प्र0 राज्य सीमा में बेचकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को आर्थिक नुकसान पहुॅचा रहे हैं ।
नामपता अभियुक्त:-
1. बंटू पुत्र सोबरन निवासी नवी नगर थाना मिरहची जनपद एटा।(फरार)
बरामद मालः-
1- 50 पेटी शराब प्रति पेटी 48 पौवा कुल 2400 पौवा कीमत करीब 2 लाख रूपये।
फरार अभियुक्त के विरूद्ध थाना पिलुआ पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किये जा रहे हंै।

Post a Comment

Blogger