Ads (728x90)

कासगंज ( दानिश उमरी )  जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। जो पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस सोरों में ठहरेंगे । जन प्रतिनिधियों से उनके मिलने का समय प्रातः 9 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक निर्धारित है।

आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र कासगंज के लिये राजाराम रघुनाथ माने, आईएएस मोबाइल नं0 07599671307, विधानसभा क्षेत्र अमांपुर के लिये आर0जारजोसांगा, आईएएस मोबाइल नं0 07599671308 तथा विधानसभा क्षेत्र पटियाली के लिये संतोष कुमार मिश्रा, आईएसएस मोबाइल नं0 07599671305 को नियुक्त किया गया है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने बताया कि जनपद में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के लिये तैनात व्यय प्रेक्षक एन0 मौहम्मद अली, पी0डब्लू0डी0 के सोरों स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे हुये हैं। व्यय प्रेक्षक से उनके मोबाइल नं0 07599671306 अथवा 7983442178 पर संपर्क किया जा सकता है। इन के लाइजनिंग अधिकारी, अधिशाषी अभियंता आरईडी सैयद जब्बार हुसैन हैं, जिनसे मोबा0नं0 9412197260 पर संपर्क किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि तीनों विधान सभा क्षेत्रों के लिये तीनों एसडीएम को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र का आर0ओ0 नियुक्त किया है। आर0ओ0 कासगंज एसडीएम भरत लाल सरोज से सम्पर्क करने के लिये मोबाइल नं0 9454417802, आर0ओ0 सहावर एसडीएम सुनील कुमार से सम्पर्क करने के लिये मोबाइल नं0 9454417803, आर0ओ0 पटियाली एसडीएम परवेज अहमद से सम्पर्क करने के लिये मोबाइल नं0 9454417804 पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

Blogger