Ads (728x90)

कासगंज ( दानिश उमरी ) जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम के0विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये आयोग के निर्देशानुसार जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में संवेदनशील घटनाओं और सार्वजनिक रैलियों की वीडियोग्राफी का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किये जाने हेतु वीडियो सर्विलांस टीमें सक्रिय हैं। वि0स0क्षेत्र कासगंज की टीम में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार के साथ जॉनी कुमार सहा0 लेखाधिकारी जिला कोषागार, सहा0 विकास अधि0 पंचायत कासगंज, वि0स0क्षेत्र अमांपुर की टीम में प्रह्लाद सिंह सहायक संख्याधिकारी के साथ खेमकरन सिंह लेखाकार जिला कोषागार व सहा0विकास अधि0 पंचायत अमांपुर तथा वि0स0 क्षेत्र पटियाली की टीम में जेई लोनिवि जावेद खान के साथ रविषेक यादव लेखाकार जिला कोषागार व सहा0 विकास अधि0 पंचायत पटियाली को तैनात किया गया है। प्रत्येक टीम के साथ एक वीडियोग्राफर रहेगा।

वीडियो सर्विलांस टीमें निर्वाचन व्यय से सम्बंधित सभी घटनाओं और साक्ष्यों को पकड़ेंगी। जिसमें चुनाव प्रचार में प्रयोग किये गये प्रत्येक वाहन रजि0नं0 सहित का साक्ष्य, कुर्सियां, फर्नीचर, लाइट, लाउडस्पीकर, बैनर, पोस्टर, कटआउट का पूर्ण विवरण एकत्र करेंगी जिससे पता लग सके कि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ है।

Post a Comment

Blogger