आगरा (दानिश उमरी ) कांग्रेस से टिकट न मिलने से ख़फ़ा शहर कांग्रेस कमेटी के उपा अध्यक्ष पंकज सचदेवा ने बी जे पी विधायक जगनप्रसाद गर्ग को अपना समर्थन दे दिया है।
शहर के उत्तर विधानसभा के कई बार के बी जे पी विधायक जगनप्रसाद गर्ग को अपना समर्थन दिया है। बता दें कि पकंज सचदेवा कांग्रेस से इसी विधानसभा से (उत्तर विधानसभा) से टिकट मांक रहे थे लेकिन उनका टिकट न मिल पाने से उन्होंने बी जे पी का दामन थाम लिया। इस मौके पर आगरा के सांसद राम शंकर कठेरिया, विजय शिवहरे, जगन प्रसाद गर्ग, प्रमोद गुप्ता, दीपक, नवल तिवारी, मनोज गर्ग, विनय, राजेश गुप्ता, मुकुल शर्मा, मनीष अग्रवाल, वैभव गर्ग, सचिन जैन और अन्य लोग मौजूद रहे।
कैप्शन-बी जे पी विधायक जगनप्रसाद गर्ग के साथ हाथ ऊपर कर अपना समर्थन देते शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष पंकज सचदेवा।
शहर के उत्तर विधानसभा के कई बार के बी जे पी विधायक जगनप्रसाद गर्ग को अपना समर्थन दिया है। बता दें कि पकंज सचदेवा कांग्रेस से इसी विधानसभा से (उत्तर विधानसभा) से टिकट मांक रहे थे लेकिन उनका टिकट न मिल पाने से उन्होंने बी जे पी का दामन थाम लिया। इस मौके पर आगरा के सांसद राम शंकर कठेरिया, विजय शिवहरे, जगन प्रसाद गर्ग, प्रमोद गुप्ता, दीपक, नवल तिवारी, मनोज गर्ग, विनय, राजेश गुप्ता, मुकुल शर्मा, मनीष अग्रवाल, वैभव गर्ग, सचिन जैन और अन्य लोग मौजूद रहे।
कैप्शन-बी जे पी विधायक जगनप्रसाद गर्ग के साथ हाथ ऊपर कर अपना समर्थन देते शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष पंकज सचदेवा।
Post a Comment
Blogger Facebook