Ads (728x90)

गाजियाबाद ( अजहर उमरी ) थाना सिहानीेगेट पुलिस ने दिनांक 24.01.17 को समय 12.45 बजे 100 फुटा रोड से अभियुक्त 1. आदित्य श्रीवास्तव पुत्र अजय श्रीवास्तव निवासी ग्राम दीन दूबे पुरवा जनपद फैजाबाद 2. दीपू पुत्र कृष्णवीर निवासी सेवानगर गली नं0 01 सिहानीगेट जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से थाना सिहानीगेट के मु0अ0स0 109/17 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी की एक स्कूटी नं0 यूपी 14एएक्स-5344 बरामद हुई है।

Post a Comment

Blogger