Ads (728x90)

प्रतापगढ (प्रमोद श्रीवास्तव) सोमवार की शाम पुलिस कप्तान ने कई थानों का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कोतवाल पर नशे में धुत रहने का आरोप लगा था इसलिए इन्हीं वजहों से पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सांगीपुर कोतवाल मृत्युंजय मिश्रा को नगर कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया। पुलिस कप्तान द्वारा अनुशासित उठाये गये कदम से चहुंओर प्रशंसा हो रही है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही किये जाने के बाद से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि कोतवाल ज्ञान सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के खिलाफ तश्करा का मामला दर्ज कराया गया है, पर वर्तमान नगर कोतवाली प्रभारी मृत्युंजय मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के खिलाफ इस तरह का कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है, यह एक अफवाह मात्र है ।

Post a Comment

Blogger