Ads (728x90)

मीरजापुर ( संतोष गिरी ) गणतंत्र दिवस पर जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कलेक्ट्रेट सभागार में आमंत्रित करते हुए जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के विचारों से हमें जो सीख मिलती है उससे हम निश्चित ही जनपद को विकास के रास्तो पर ले जा सकते हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि हम लोक के तंत्र हैं पीड़ित जनता किसी समस्या को लेकर हमारे पास आये तो हमारा कर्तव्य है कि उनकी बातों को सुनते हुए समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रयास करें। समारोह के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट राजेन्द्र पैंसिया ने कहा कि कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी आज के दिन यह संकल्प लें कि कम से कम अपने पटल को साफ व सुथरा रखते हुए आदर्श कलेक्ट्रेट बनाया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर, नगर मजिस्टेªेट चन्द्रप्रकाश, कोषाधिकारी समेत समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger