Ads (728x90)

 
लिव फिट के साथ हेल्थ एंड वेलनेस कंटेंट की पेशकश करने वाला पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म

सुनील शेट्टी और अन्य फिटनेस ट्रेनर्स जैसे कि मिकी मेहता, यासिम कराचीवाला, रमोना ब्रेगैंजा, शिवोहम और अन्य के साथ की साझेदारी; ये सभी फिटनेस के अपने राज शेयर करेंगे

मुंबई, 22 जनवरी 2017: विभिन्न शैलियों में दर्शकों के लिये कंटेंट की पेशकश करने वाला एक कम्प्लीट डिजिटल एन्टनरटेनमेंट प्लेटफॉर्म सोनी लिव ने लिव फिट के लॉन्च की घोषणा की है। लिव फिट देश में किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया पहला हेल्थ एवं वेलनेस सेगमेंट है।
सोनी लिव के हेल्थ एवं वेलनेस कंटेंट अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कंटेंट से बिल्कुंल अलग होंगे। इसमें देश के कुछ जाने-माने और सबसे मशहूर फिटनेस के शौकीन और ट्रेनर्स नजर आयेंगे। सुनील शेट्टी और ट्रेनर्स की उनकी टीम से लेकर मिकी मेहता, नवाज मोदी सिंघानिया, यासिम कराचीवाला, रमोना ब्रेगैंजा और सत्याल तक सभी दर्शकों के साथ जुड़ाव बनाते हुये उन्हें डाइट एवं व्यायाम के उनके लक्ष्यों को पूरा करने के लिये प्रोत्साहित करेंगे।
सोनी लिव पर लिव फिट 19 जनवरी 2017 से लाइव हुआ। इसके जरिये भारतीयों में तंदुरूस्तीं के अधिकतम संभावित स्तर को बरकरार रखने के तरीकों पर शानदार परामर्श और टिप्स दिये जायेंगे। लिव फिट पर वर्कआउट वीडियोज और डाइट प्लान्स से लेकर वेट लॉस/गेन प्रोग्राम के माध्यंम से प्रेरणादायक कंटेंट तक के जरिये इसके यूजर्स के लिये विभिन्न जानकारियों की पेशकश की जायेगी। इसकी सबसे अच्छीे बात यह है कि ज्ञान और पोषण से संबंधित इन जानकारियों को दर्शक अपनी सुविधा के अनुसार अपनी पसंद की किसी भी डिवाइस पर देख सकते हैं।

नई पेशकश पर उदय सोढ़ी, ईवीपी और हेड- डिजिटल बिजनेस, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ''सेहत की स्थिति पर गहरी समझ और इसकी जरूरत के साथ सेहत एवं तंदुरूस्ती भारत में एक महत्वपूर्ण विषय बनकर उभरा है। इस संबंध में जानकारी हासिल करने के इच्छुक लोगों की संख्या भी बढ़ रही है और इसलिये सोनीलिव ने लिव फिट की पेशकश करने का फैसला किया। इसका उद्देश्य सबसे भरोसेमंद स्रोतों के माध्यम से कंटेंट की पेशकश कर अंतर को भरना है। हमने सर्वश्रेष्ठ फिटनेस और हेल्थ गुरूओं के साथ गठबंधन किया है। हमें पूरा भरोसा है कि लिव फिट हमारे यूजर्स को पसंद आयेगा और उनकी जिंदगी को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा।''

सुनील शेट्टी, अभिनेता और फिटनेस गुरू ने कहा, ''सेहत और तंदुरूस्ती पर कई प्लेटफॉर्म्स द्वारा कंटेंट की पेशकश की जा रही है। ऐसे में डाइट रेजिम और व्यायाम को लेकर लोगों के गुमराह होने की आशंका हो सकती है और वे गलत चीजों को अपना सकते हैं। पिछले कुछ सालों से मेरा यह प्रयास रहा है कि लोगों को सेहत एवं तंदुरूस्ती पर सही सलाह दी जाये और अधिक-से-अधिक लोगों को इस बारे में जागरूक बनाया जाये। सोनी लिव जैसे मंच के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। इसने देश भर में अपनी व्याबपक पहुंच बना रखी है और इसके दर्शकों की संख्या काफी अधिक है।''

Post a Comment

Blogger