मीरजापुर ( संतोष गिरी ) जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के नामांकन के लिए न्यायालय कक्ष का निर्धारित किया है। 395 छानबे (आ0जा0) न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, 396 मीरजापुर न्यायालय जिलाधिकारी , 397 मझवां न्यायालय उपजिलाधिकारी सदर, 398 चुनार न्यायालय अपर उपजिलाधिकारी सदर, 399 मड़िहान न्यायालय अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 मीरजापुर निर्धारित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रमेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि नामांकन से पूर्व प्रत्याशी को किसी बैक अथवा पोस्ट आफिस में खाता खोलना अनिवार्य है। यदि प्रत्याशी चाहे तो अपने सुविधा के लिए किसी इलेक्शन एजेन्ट को सह खातेदार बना सकता है। उन्होंने कहा कि नामांकन आवेदन पत्र के साथ खोले गये बैंक के द्वारा निर्गत पासबुक की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
Post a Comment
Blogger Facebook