Ads (728x90)


मुबंई ( आर.के.तिवारी ) दहिसर में ट्रैफिक विभाग के पुलिस अधिकारियों की मनमानी सामने आई है। एक व्यक्ति अपनी नई दोपहिया खरीद कर दहिसर पुलिस स्टेशन के पास से गुजर रहा था। उसी दौरान यातायात पुलिस ने उसे रोक कर उससे वाहन के कागजात मांगे। दोपहिया के कागजात मौजूद थे, लेकिन नंबर प्लेट नहीं था। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनचालक को 200 रुपए का जुर्माना भरने को कहा। जब दोपहिया चालक ने पुलिसकर्मी से कहा कि सारे कागज पत्र और लाइसेंस उसके पास है, उसने जल्दी ही वाहन खरीदा है। इसलिए वह जुर्माना नहीं देगा। इस पर पुलिसकर्मी नाराज हो गया और जबरन 200 रुपए की रसीद फाड़ कर दे दी। लेकिन रसीद पर किस मद में जुर्माना वसूला गया है, उसका कोई उल्लेख नहीं किया है और न ही ट्रैफिक विभाग के अधिकारी का नाम ही है।

Post a Comment

Blogger