Ads (728x90)

भायंदर (आर आर सिंह ) मीरा भायंदर महानगर पालिका के क्षेत्र में यशोदा महिला मंडल की तरफ से एवं मिस्टर मीरा भाईंदर मिस मीरा भाईंदर मिसेस मीरा भाईंदर एवं लावणी का आयोजन 29 जनवरी को किया गया। यह कार्यक्रम पिछले 27 सालो किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में हजारो की संख्या में महिला एवम पुरुष भी मौजूद थे ।प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ नीलिमा गोहिल , डॉ काकड़े एवं पत्रकार वसंत माने , राष्ट्रवादी पार्टी के मोहन पाटिल , साजिद पटेल , अंकुश मालुसरे , सावंत ,ठाकुर ,जक्की पटेल एडोकेट ब्रिजेश जैसवाल इत्यादि लोगो ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।

Post a Comment

Blogger