Ads (728x90)

भायदर (आर आर सिह ) भायंदर ईस्ट के गोल्ड नेष्ट पर स्तिथ सोनम सरस्वती बिल्डिंग के 4 मंजिल पर 28 जनवरी को रूम नम्बर 401 से माँ और बेटी का शव बुरी तरह सड़ी हुई अवस्था में मिली थी जिसके बाद भायंदर पुलिस और लोकल क्राईम ब्रांच की टीम ने बिल्डिंग में लगे सीसी टीवी के फुटेज खगलाना सुरु किया उस में इक आदमी संदेह जनक दिखा जिसे लेकर पुलिस की तलाश शुरू होगयी हत्या के 3 बाद लोकल क्राईम ब्रांच की टीम ने मुम्बई से मृतक के प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है जिसने प्रेमिका के ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसे मौत के घाट उतारा ऐसा बयान प्रेमी ने पुलिस को दिया है | 23 साल के आरोपी विनायक रमेशा एपुर को सीसी टीवी ने अपने तीसरी आँख में कैद कर लि थी इस सीसी टीवी के आधार पर 25 जनवरी के दिन अपनी प्रेमिका दीपिका संघवी और उसकी ८ साल की बेटी हेतवी संघवी को महज इस लिए मौत के घाट उतार दिया ।क्योकि उसकी प्रेमिका उसे हर वक्त पैसो के लिए परेशान करती थी। जिसकी वजह से वो काफी परेशान था और आखिर कार 25 जनवरी को उसने जब हेतवी सोई हुई थी ।उस समय पहले चाक़ू से दीपिका के गले पर वार किया ।उसके बाद उसके शरीर पर कई बार चाक़ू से वार कर उसकी हत्या कर दी जिस समय आरोपी विनायक दीपिका को मार रहा था ठीक उसी समय गहरी नींद में सोई हुई हेतवी उठ गई और उसने विनायक को हत्या करते हुए देख लिया जिसकी वजह से विनायक ने उसे भी गला दबा कर उसके बाद गद्दे में लपेट कर उसकी हत्या कर दी और उसे गद्दे में लपेट कर सोफा कम बेड के अंदर डाल कर फरार हो गया जब विनायक हत्या कर बिल्डिंग से बाहर निकल रहा था उस वक्त उसने खुद की पहचान छुपाने के लिए सीसी टीवी के आगे से गुजरते वक्त अपने मुंह को अपने हाथों से छुपा लिया था उसी फुटेज को देखकर लोकल क्राईम ब्रांच की टीम ने उसकी तलाश शुरू की और उसे कल मुम्बई के दहिसर से गिरफ्तर किया | आरोपी ने हत्या से पहले दीपिका और हेतवी का डांस करते हुए मोबाइल क्लिप अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया था। क्योंकि हेतवी 26 जनवरी को अपने स्कुल में डांस परफॉर्म करने वाली थी ।मगर दंगल के बापू सेहत के लिए तू तो हानि कारक है के गाने पर डांस करते समय यह सोचा भी नहीं होगा की उसका डांस करते हुए मोबाइल पर क्लिप निकालने वाले अंकल ही उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा | हत्या के बाद आरोपी शिर्डी घूमने के लिए निकल गया था ।और जब लौट कर वापस अपने घर दहिसर जा रहा था ।उस वक्त लोकल क्राईम ब्रांच की टीम ने उसे धर दबोचा |

Post a Comment

Blogger