Ads (728x90)

वसई (आर आर सिंह )पालघर जिले के वसई पुलिस स्टेसन के बगल में पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस कर्मियों की पत्नियां और बच्चो ने 5 दिन से उपोषण धरना शुरू किया।उपोषण पर बैठे लोगो की माने तो पुलिस वोलों को रहने के लिए दी गयी शासकीय जमीन है । और उस जमींन को वसई पुलिस स्टेसन के पुलिस निरीक्षक सम्पति पाटिल ने धोके से प्राइवेट बिल्डर को बेच दिया है ।शासन ने कुल 1हेक्टर 84 गूंटे जमींन पुलिस लाइन के लिए दी थी । ,लेकिन कागजों में फेर बदल कर पुलिस निरीक्षक ने 30 गूंटे जमींन एक बिल्डर को बेच दिया ।लेकिन जब इस बारे में पुलिस निरीक्षक से पुछा गया तो उन्होंने इस आरोप को सीधे से खारिज कर दिया ।

गौरतलब हो की वसई पुलिस लाइन में जो भी पुलिस वालो को रहने के लिए रूम बनाकर दिया गया है । वहा पर सुविधाये को लेकर काफी दिक्कतें है ।जगह जगह घर के अंदर और बाहर दरारें देखने को मिलती है ,। पानी भी समय पर नहीं मिलता ।दरवाजे भी टूटे हुए है।ऐसे में वो पुलिस जो नागरिकों की रक्षा और कानून व्यवस्था को बनाये रखने में अपनी बडी भूमिका निभाती है। वह खुद और अपने परिवार के साथ कितनी बुरी हालत में जीने को मजबूर है,। उसमे भी अगर शाशन ने पुलिस लाइन के लिए जो जमींन दिया है । उस जमीं को भी एक पुलिस अधिकारी के सहयोग से छीन ली जाती है तो ये एक बिडम्बना ही कहा जा सकता है । की एक पुलिस अधिकारी ही बिल्डर से मिलकर उसको ३० गुँथा जमीन बिल्डर हड़प लेता है । फ़िलहाल पुलिस लाइन में रहने वाली पुलिस कर्मचारियों की पत्निया पुलिस अधिकारी के खिलाफ उपोषंन पर बैठी है । वही धरने पर बैठी महिलाओ का कहना है की उनके पति {पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधिकारी तरह तरह की यातनाये देकर परेसान कर रहे है । और उनको डरा धमका रहे है की अपने पत्नियो को धरना पर से उठने को कहो नही तो तुमको किसिस ने किसी बहाने सस्पेंड कर दिया जायेगा है ।धरने पर बैठी महिलाओ का कहना है की जिस अधिकारीके ऊपर जमींन को बिल्डर से मिलकर बेच देने का आरोप है वही अधिकारी इस मामले की जाँच कर रहा है । इस मामले की सी आई डी से जाँच करवाने की मांग कर रही है ।

Post a Comment

Blogger