मुंबई (आर आर सिह ) पूर्वाह्न शिवपुर स्थित श्री जी उपवन में पत्रकार प्रेस परिषद के मंडल कार्यालय पर 68 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीपीपी के जिलाध्यक्ष/मंडल प्रभारी घनश्याम पाठक ने ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण के बाद श्री पाठक ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमारे देश की आन बान शान है।जिसके सम्मान के लिए हम पत्रकार प्रेस परिषद के लोग कृत संकल्पित है।कार्यक्रम में बंदेमातरम् व भारत माता की जय के उद्घोष से समूचा प्रांगण भारतमय हो उठा।इस दौरान पत्रकारो ने देश के शहीद हुए बीर सपूतो को याद कर दो मिनट का मौन रख कर उनके प्रति सच्ची श्रधांजलि अर्पित की।जिसमें विनय कुमार मौर्या, विजय विद्रोही,पवन तिवारी,मदनमोहन शर्मा संतोष पांडे,मुकेश मिश्रा, दिलीप सिंह,पंकज पांडे, नवीन प्रधान,राजीव सेठ(प्रथम) राजू सेठ(द्रितीय) विक्की मध्यानी,संजू मध्यानी,कृष्ण सिंह,विवेक यादव, धर्मेंद्र पांडे,रवि प्रकाश बाजपेयी,बृजेश ओझा,राजीव रतन शर्मा, आफताब आलम,भरत निधि त्रिपाठी,अवनीश दुबे,संजय चौरसिया,उमाशंकर वर्मा, जगदीश जायसवाल,संतोष सिंह,मदन मोहन मिश्रा, साहिल,अजीत सिंह,संतोष नागवंशी,मनीष रावत, राजकुमार,आशीष सिंह,पवन मिश्रा,अमर दीप सहित तमाम पत्रकार शामिल रहे।
Attachments area
Attachments area
Post a Comment
Blogger Facebook