Ads (728x90)

प्रतापगढ़।(प्रमोदश्रीवास्तव) भारतीय पत्रकार संघ की एक आवश्यक बैठक कुंडा में आयोजित की गई। जिसमें संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर उमेश चंद्र  दिवेदी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय महामंत्री हरिश्चंद्र मिश्र तथा संचालन जिला अध्यक्ष भूपेंद्र पाण्डेय ने किया।
बैठक में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर उमेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि आये दिन पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे भारतीय पत्रकार संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यदि पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो संगठन को लेकर सड़कों पर उतरकर लड़ाई को लड़ा जायेगा। बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र पाण्डेय एवम् वरिष्ठ पत्रकार इंद्र नारायण पाण्डेय "शास्त्री" ने उपस्थित पत्रकारों से आगामी 4 फ़रवरी को माघ मेला के प्रशासन पांडाल में होने वाले 17वें प्रांतीय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील किया। इस दौरान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 उमेश चंद्र द्विवेदी ने जिला अध्यक्ष भूपेंद्र पाण्डेय के प्रस्ताव पर विवेक सिंह को रायबरेली जिलाध्यक्ष तथा प्रशांत सिंह को रायबरेली का जिला महामंत्री मनोनीत किया। इस मौके पर संघ के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य शिवदत्त नारायण त्रिपाठी, शील गहलौत, दीपक कुमार यादव, प्रशांत प्रताप सिंह, शिवाकांत त्रिपाठी, शिव कुमार पाण्डेय, अर्चना मौर्या, नीलम पाण्डेय, विंध्यवासिनी शंकर त्रिपाठी ,अर्जुन पाण्डेय ,अरुण पाण्डेय, मो0 जुबैर, राकेश पटेल, राजेश कुमार ,सदाशिव यादव ,डा0 आर आर पाण्डेय, सतीश चौरसिया ,पंकज मौर्य, नफीस अहमद, महेश पटेल व अखिलेश श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger