Ads (728x90)

प्रतापगढ़। (प्रमोद श्रीवास्तव)जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 आदर्श सिंह ने बताया है कि जनपद की सातो विधानसभा क्षेत्रों के लिये कलेक्ट्रेट में कक्ष का निर्धारण कर दिया है। 244-रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के लिये नामांकन पत्र प्राप्त करने से लेकर दाखिल करने की समस्त कार्यवाही न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट अतिरिक्त कक्ष सं0-01 से सम्पन्न होगी और उप जिलाधिकारी लालगंज रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किये जाने की समस्त कार्यवाही का संचालन करेगे। 245-बाबागंज (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के लिये न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट कक्ष सं0-02 से रिटर्निंग अधिकारी अपर उप जिलाधिकारी (प्रथम) नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न करायेगे। 246-कुण्डा विधानसभा क्षेत्र के लिये नामांकन प्रक्रिया हेतु न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट कक्ष सं0-03 से उप जिलाधिकारी कुण्डा/रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न करायेगे। 247-विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के लिये रिटर्निग अधिकारी अपर उप जिलाधिकारी (द्वितीय) न्यायालय बन्दोबस्त अधिकारी (चकबन्दी) कक्ष सं0-04 से नामांकन प्रक्रिया को सम्पन्न करायेगे। इसी प्रकार 248-प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये नामांकन न्यायालय अपर उप जिला मजिस्ट्रेट द्वितीय कक्ष सं0-05 से उप जिलाधिकारी सदर प्रतापगढ़/रिटर्निंग अधिकारी सम्पन्न करायेगे और 249-पट्टी के लिये नामांकन न्यायालय उप संचालक (चकबन्दी) कक्ष सं0-06 से उप जिलाधिकारी पट्टी और 250-रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिये नामांकन न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष सं0-07 से उप जिलाधिकारी रानीगंज रिटर्निग अधिकारियो के रूप में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न करायेगे।

Post a Comment

Blogger