Ads (728x90)

प्रतापगढ..(प्रमोदश्रीवास्तव).भाजपा में बगावती सुर हुए तेज़।।भाजपा नेता प्रमोद मौर्या अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा से दिया इस्तीफ़ा। सदर विधान सभा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद मौर्या लड़ेंगे अपना दल (कृष्णा गुट) से चुनाव।मालूम हो कि बसपा के कद्दावर नेता एव सूबे के पूर्व मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपाछोड जब भाजपा का दामन थामा था तो एक बार जिले मे बसपा छोड भाजपा मे स्वामी प्रसाद मौर्य के क ई रिस्ते दारो बसपा को बाय बाय कहकर भाजपा का कमल हाथ मे थाम लिया था जिसमे भतीजा एव जिले केपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद मौर्य भी मुख्य रुप से थे।लेकिन इस चुनाव मे सदर से चुनाव लडने के मुड मे भाजपा थे लेकिन यह सीट भाजपा अपना दल अनुप्रिया गुट के खाते मे चली गयी और संगम लाल ने बाजी मार दी तो अब प्रमोद मौर्य ने बगावती सुर अख्तियार करते हुये भाजपा को बाय बाय कह दिया ।अपना दल कृष्णा के दल मे सदस्यता हासिलकर लिया तो पार्टी ने उन्हे सदर सीट से चुनावी दँगल मे भी उतार दिया है।

Post a Comment

Blogger