Ads (728x90)

प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) भारत दुनिया की सबसे बड़ी प्रजातांत्रिक ताकत होने का दर्जा इसीलिये रखता हैं कि भारतीय सत्ता का ढ़ाचां सदैव प्रजातांत्रिक मूल्यों पर केंद्रित होता आ रहा हैं। विश्व पटल पर हमारे देश को इसीलिये आज हर क्षेत्र में मजबूती से आंका जाता हैं कि हम मतदान के जरिये लोक कल्याणकारी सत्ता का संचालन किया करते हैं। उक्त उदगार क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने रविवार को लालगंज विकासखण्ड के रोहाड़ा गांव में मताधिकार एवं युवा तथा महिला चेतना की सहभागिता पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भारतीय युवा शक्ति की चेतना की बदौलत ही आज हम सामाजिक एवं राष्ट्रीय क्षेत्र में बहुल सफलता हासिल कर चतुर्दिक कीर्तिमान बनाने में सफल हैं। उन्होनें युवा वर्ग से कहा कि वह यह संकल्प लें कि हमारे प्रजातांत्रिक मूल्यों पर कभी आंच न आ सके और हम सुरक्षा परिषद में भी सदस्यता के विश्व समर्थन का हकदार बने। उन्होनें कहा कि इसके लिये हमें सामाजिक विषमता को दूर कर सदभावना तथा समरसता को भी ताकतवर बनाये रखना होगा। विधायक मोना ने कहा कि हमारे देश की महिलाओं की श्रम शक्ति में भी जिस तरह से निरंतर इजाफा हो रहा हैं उससे भी हम निर्माण तथा विकास दर को आगे बढ़ाने की चुनौतियों का मुकाबला कर सकते हैं।

Post a Comment

Blogger