प्रतापगढ-::जिले के एक ही थाना क्षेत्र मे अलग अलग लूट मे लगभग साढे तीन की लूट को बदमाशो ने अंजाम दिया। रानीगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर के अन्तर्गत माँ बाराही गैस ऐजेन्सी के सेल्स मैन के साथ बाईक सवार बदमाशो तमन्चे के बल पर लगभग डेढ लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये ।वही रानी गंज बाजार मे एकब्राडेड कपडे के शोरुम मे बदमाशो दीवार काट कर दुकान मे रखी नगदी व कपडो सहित लगभग दो लाख का सामान उठा ले गये ।फिलहाल दोनो लूट कीतहरीर थाने मे दे दी गयी है ।पुलिस की माने तो मामले को गम्भीरता से लेकर जाँच की जा रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook