Ads (728x90)

आगरा (दानिश उमरी ) उत्तर विधान सभा से अपना निर्दलीय नामंकन करने वाले और जी जी मडिकल इंस्टीट्यूट के डाॅक्टर डी सी गोयल ने अपना नामंकन वापस ले लिया है। डाॅक्टर डी सी गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कांगे्रस के प्रदेश और केन्द्रीय नेताओं के द्वारा कांग्रेस के निशान पर चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था जिसको देखते हुए क्षेत्र में जनसम्पर्क किया जिससे मिला लोगों का सर्पोट मिल रहा था। परन्तु राजनैतिक समीकरणों में कांग्रेस के प्रयासों के बावजूद यह उत्तर की सीट सपा के खाते में चली गयी। इसलिए मेरे द्वारा निर्दलीय किया गया मेरा नामंकन मैं वापस ले रहा हूं। साथ ही डाॅक्टर डी सी गोयल ने अपने सर्पोट और मुहब्बत करने वाले लोगों का शुक्रीया अदा किया।

Post a Comment

Blogger