प्रतापगढ(प्रमोदश्रीवास्तव) मांधाता थाना क्षेत्र खरवई गाँव निवासी सुमन 48पत्नी समर बहादुर सिंह बीती शाम पड़ोस की अन्य महिलाओं व पुरुषों के साथ संगम स्नान करने के लिये निकली ।पड़ोस के धीर्गन्ज स्टेशन पर सभी लोग काफी देर तक ट्रेन का इंतजार किये किन्तु ट्रेन नहीं मिली तभी इलाहाबाद की तरफ से रात लगभग 10बजे एक ट्रेन आकर रुकी सभी लोग इस नियत से उस ट्रेन पर चढ़ लिये की विश्वनाथगंज जाकर वहाँ से इलाहाबाद के लिये कोई ट्रेन पकड़ लेंगे जैसे ही वह ट्रेन विश्वनाथ गंज पहुंची उधर इलाहाबाद जाने वाली एक ट्रेन खड़ी थी लोगों ने सोर मचाया इलाहाबाद जाने वाली ट्रेन छूटने वाली है जल्दी जल्दी में सब लोग चलती ट्रेन से उतरने लगे तभी सुमन का पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे चली गई जिससे उनके दोनों पैर कट गये तत्काल उन्हें लोग जिला अस्पताल लेकर भागे किन्तु अत्यधिक रक्त स्राव होने के कारण उनकी मौत हो गई लाश को पी एम के लिये भेज दिया गया है घर में कोहराम मचा है
Post a Comment
Blogger Facebook