प्रतापगढ़- (प्रमोदश्रीवास्तव)आम बिधान सभा चुनाव 2017 मे जिला प्रशासन की लापरवाही खुलकर समाने आई है जिले के , जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव को बना दिया गया पीठासीन अधिकारी,बताते चले कि जिला पंचायत अध्यक्ष बाबागंज ब्लॉक के फिरोज गांधी जूनियर हाईस्कूल पटना में सहायक अध्यापक(भूगोल )के पद पर रहकर शिक्षण कार्य भी करते है ।जब निर्वाचन डियुटी की सूची माँगी गयी तो जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव का भी नाम भेज दिया गया था जिससे उनकी डियुटी जिला प्रशासन द्वारा लगा दी गयी।ऐसा तर्क जिला प्रशासनकी ओर से दिया जा रहा है।जबकि इधर जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव की बातो पर गौर किया जाये तो डियुटी के सन्दर्भ को लेकर मुख्यविकास अधिकारी तथा जिलाप्रशासन एव निर्वाचन अधिकरियो से वार्ता हो चुकी थी किन्तु संज्ञान मे नही लिया गया।अब जिले का प्रथम नागरिक बनेगा आम चुनाव2017 मे पीठासीन अधिकारी जिसका प्रशिक्षण भी जल्द प्राप्त करना होगा।इस सन्दर्भ मे जिम्मेदार अधिकारी कुछ बोलनेसे गुरेज कर रहे है।
Post a Comment
Blogger Facebook