प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) घर-घर मोदी, हर-हर मोदी का नारा बुलन्द करने वाले पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ल को जब भाजपा से टिकट हासिल नहीं हुआ तो अब वह सुर बदल दिये है। उन्होने भाजपा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दलों के इशारे पर जिस तरह टिकट का वितरण किया गया है उससे बेल्हा में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा। बता दें कि श्री शुक्ल वर्ष 2007 में बहुजन समाज पार्टी से बीरापुर विधानसभा से विधायक चुने गये थे। वर्ष 2012 के चुनाव में बसपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया, तो उन्हें किसी दल से टिकट नहीं मिला। इस बार वह भाजपा से टिकट हासिल करने के लिये जी-जान से जुटे थे। कल तक वह घर-घर मोदी, हर-हर मोदी के नारे को बुलन्द करने में जुटे थे और अपने टिकट के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त थे। सूची जारी होने पर पार्टी ने जमीन से जुडे युवा नेता धीरज ओझा को टिकट दे दिया। जिससे बौखलाये पूर्व विधायक बगावती तेवर अपना लिये है। अब वह रालोद से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिये है। उन्होने कहा कि भाजपा ने विपक्षी दलों के नेताओं से सांठ-गांठ करके टिकट का वितरण किया है। जिस कारण बेल्हा में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा।
Post a Comment
Blogger Facebook