Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। शहर से सटे भिवंडी तालुका के सोनाले ग्रामपंचायत क्षेत्र के गुरुदेव कंपाउंड में छह दिन पूर्व किराना दुकान में चोरी करने हेतु दुकान का शटर तोडकर दुकान में घुसने वाले चोरों ने दुकानदार दांपत्य पर चाकू से प्राणघातक हमला किया था, उस प्राणघातक हमले में दुकान मालिक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई थी तथा पत्नी गंभीर रूप से घायल होने की घटना घटित हुई थी . उक्त घटना को अंजाम देने वाले चोर फरार हो गए थे .परंतु तालुका पुलिस व स्थानिक अपराध शाखा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गहन जांच करते हुए हत्यारोपी में से एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है जिसका नाम रामअशिष राजेंद्र पटेल ( 26 निवासी माती की चाल ,भादवड) है इससे गहन पूछताछ करने पर दूसरे हत्यारोपी का नाम सागर कटाले ( 23 निवासी भादवड ) का प्रकाश में आया है जो फरार है.इन दोनों सांठगांठ कर के गत

27 जनवरी की सुबह गुरुदेव कंपाउंड में सुरेश गुप्ता की किराना दुकान में घुसकर पैसे की मांग कर रहे थे जिसे मृतक सुरेश व पत्नी सुनिता गुप्ता इन दांपत्य ने इनकार कर दिया था और चोरों को दुकान से भगाने का प्रयास किया .परंतु उसी समय आक्रोशित चोरों ने धारदार चाकू से सुरेश व पत्नी सुनिता पर प्राणघातक हमला कर दिया था .और दोनों चोर फरार हो गए थे .परंतु ठाणे ग्रामीण स्थानिक अपराध शाखा व तालुका पुलिस ने गंभीरता पूर्वक छानबीन कर रामअशिष को गिरफ्तार कर लिया है.जिसे न्यायालय में पेश किया गया मा न्यायालय ने 3 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखने के लिए आदेश दिया है । तालुका पुलिस उक्त मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Post a Comment

Blogger