Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन ) पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध विद्यालय रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

इस समारोह में ऑल इंडिया सी ए (चार्टर्ड अकाउंटेंट ) परीक्षा में सम्पूर्ण भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपने माता पिता, शिक्षकों, स्कूल और शहर भिवंडी का नाम रोशन करने वाले छात्र पीयूष रमेश लोहिया मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित थे । उल्लेखनीय है कि आल इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा परीक्षा में 74,096 छात्रों ने भाग लिया था जिनमें से 7192 छात्रों को सफल घोषित किया गया। इस परीक्षा में भिवंडी के होनहार छात्र पीयूष रमेश लोहिया ने देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के छात्रों को प्रेरणा और प्रोत्साहन दिलाने हेतु आमंत्रित पीयूष लोहिया के हाथों झंडा फहराया गया। इस अवसर पर स्कूल की स्काउट टीम ने अपनी कला और करतब से लोगों का दिल मोह लिया। ततपश्चात रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कॉलेज के चेयरमैन मोहम्मद शफी मुकरी की अध्यक्षता में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पीयूष लोहिया को पुष्प गुच्छ, शाल,एवं मेमेन्टो द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उज़ैर फकीह,ज़ीशान फकीह के एम ई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक पटेल,सहसचिव मोईद आग़ा,एजाज़ मुकरी एवं अन्य सदस्य,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदु,आदि के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति तथा अभिभावक उपस्थित थे। समारोह में छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।इसके आलावा बेस्ट क्लास, बेस्ट क्लास टीचर,बेस्ट मानीटर ,बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर,पुस्तकालय का सर्वाधिक उपयोग,आडियो विजुअल का प्रभावी उपयोग के पुरस्कार भी वितरित किए गए।पीयूष लोहिया ने अपने सम्बोधन में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए कठिन मेहनत,लगन और ऊँची सोच की आवश्यकता होती है जिसपर आप लोग विशेष ध्यान दें निश्चित रूप से आप सफल जीवन व्यतीत करने वाले और आदर्श व्यक्ति बनेगे ।शफी मुकरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में भिवंडी का नाम रोशन करने वाले पियूष लोहिया को शानदार सफलता पर बधाई दी और छात्रों को परिश्रम और लगन के साथ पढ़ाई करने तथा एक अच्छा नागरिक बनने व उज्जवल भविष्य की कामना की।समारोह का संचालन सना उज़ैर अंसारी एवं हिना कौसर ने किया।मुख्लिस मदु ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Blogger