मुंबई (संवाददाता) मुंबई के मध्य रेलवे के मस्जिद स्थित एलएलसी कंपाऊड दानाबंदर की झोपड़ियो में शाम 6 बजकर 18 मिनट पर आग लगी. इन झोपडियो के रेल्वे पटरी के के नजदीक होने से मध्य रेल्वे के सीएसटी की तरफ आने वाली तेज मार्ग पर की लोकल बंद किया गया था. इस आग में रमजान यह 13 वर्ष का बालक 70 प्रतिशत जल गया है सलमान नाम का 12 वर्ष का बालक 20 प्रतिशत जल गया है. इन दोनों बालको को भायखळा स्थित जे जे हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. आग के घटना स्थल पर अग्निशमन दल की 12 गाडिया 8 पानी का टैंकर द्वारा आग बुझाने का प्रयत्न सुरु था. गर्दी के समय आग लगने से रेलवे सेवा बंद होने से यात्रियो को बेहद असुविधा हुई है
Post a Comment
Blogger Facebook