Ads (728x90)

प्रतापगढ़ :(प्रमोद श्रीवास्तव) गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए एडीएम सोमदत्त मौर्य ने सांगीपुर थाना के तिवरान का पुरवा (पहाड़पुर) निवासी सोनू उर्फ पूर्णानंद तिवारी, पट्टी थाना के रायपुर निवासी रामसुख वर्मा, देवसरा थाना के रतीपुर निवासी शैलेंद्र ¨सह, संग्रामगढ़ थाना के मोहम्मदपुर निवासी मोहम्मद रफीक, महेशगंज थाना के सालिकराम का पुरवा निवासी विशाल भारती, मसवन मिया का पुरवा निवासी धर्मेंद्र पासी, उदयपुर थाना के कुसौली निवासी नन्हें ¨सह खानीपुर के विकास ¨सह उर्फ ¨सटू, विशाल ¨सह उर्फ ¨रकू रवींद्र ¨सह उर्फ ¨सटू पुत्र तेज बहादुर ¨सह, मानिकपुर थाना के ऐठू गांव निवासी सोहनलाल, बसंत लाल व मुन्ना को छह माह के लिए जिले से निष्कासित कर दिया गया है।

Post a Comment

Blogger