"शूरवीर" हमारे भारतीय सेना पर आधारित लघु फिल्म है जिसमें अभिनेता पुनीत इस्सर मुख्या भूमिका में नज़र आ रहे है। कॉल. हरभजनिक सिंह द्वारा फिल्म का अनावरण किया गया। उद्योगपति और परोपकारी डॉ अनिल मुरारका और मनीष मुरारका एम्पल मिशन इवेंट्स एंटरटेनमेंट एंड मोर एलएलपी और ''की एंड का'' फिल्म्स प्राइवेट की गुरप्रीत कौर चड्ढा के सहयोग से फिल्म को उत्पादित किया गया है। फिल्म को निर्देशक किया है जितेंद्र पवार ने।
फिल्म के अनावरण पर स्मिता गोंदकर , रोहन मेहरा , बसंन्त आर .रस्सीवासिया , शांतनु , मोहित बघेल, जितेंद्र पवार , सुरिंदर सिंह, प्रीतम प्यारे आदि उपस्थित थे।
फिल्म के अनावरण पर स्मिता गोंदकर , रोहन मेहरा , बसंन्त आर .रस्सीवासिया , शांतनु , मोहित बघेल, जितेंद्र पवार , सुरिंदर सिंह, प्रीतम प्यारे आदि उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook