Ads (728x90)

प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव)। शोसल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने पर दर्ज हुआ मुकदमा । विहिप नेता विजय सिंह की व्ह्टस्प पर पोस्टहुई थी जिसको जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने लिया संज्ञान मे लेते हुए ग्रुप एडमिन केखिलाफ चुनाव आचार संहिता का मुकदमा नगर कोतवाली मे दर्ज करवा दिया है। इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी डा आदर्श सिह का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश का अक्षरश:पालन होगा आचार संहिता उल्लंघन करते हुये मिला तो प्राथमिकी दर्ज होना तय है।। इस लिए अपने ग्रुप के लोगो को साफ दिशा निर्देश कर दे कि किसी भीतरह के आचार संहिता से सम्बन्धी बाते शेयर न करे।

Post a Comment

Blogger