Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन ) भिवंडी शहर अंतर्गत 2 क्षेत्रों में अवैध रूप से निर्मित देशी दारू पीने से 2 लोगों की मृत्यु होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पुलिस मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, शांतीनगर क्षेत्र स्थित आजाद नगर झोपड़पट्टी में रहने वाला दिहाड़ी मजदूर रशीद अहमद अंसारी (31) दारू पीकर बेहोश होकर कणेरी स्थित बालाजी होटल के पास बेहोश पड़ा था. राहगीरों द्वारा उपचार हेतु आईजीएम उप जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डाक्टरों नें उपचार पूर्व मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना में, वाजा मोहल्ला निवासी कमलेश दीपक गोहिल (25) नें दारू पीकर नशे की दशा में ब्लेड से कलाई को आत्महत्या की नियत से काट डाला जिसे उपचार हेतु मुंबई के केईएम अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान दीपक की मृत्यु हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब हो कि, भिवंडी शहर स्थित कोंबडपाडा, अवचितपाडा ,पद्मानगर ,फेणे ,भादवड ,नागांव ,गायत्रीनगर ,भंडारी कंपाउंड ,साठेनगर ,नारपोली ,काटई ,खोणी ,नवी वस्ती ,ताडाली, सोनारपाडा आदि क्षेत्रों में अवैध रूप से देशी दारू निर्माण व विक्री का धंधा जोरो से शुरू है. शराबी युवक दिन भर दारू पीते हुए दिखाई पड़ते हैं. जागरूक नागरिकों का आरोप है कि,पुलिस सब कुछ जानती है लेकिन प्रतिमाह हप्ता बंधा होनें के कारण कार्रवाई नहीं करती उलटे शिकायतकर्ता को ही परेशान करती है.

Post a Comment

Blogger