Ads (728x90)

प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) लालगंज कोतवाली के संगियापुर गांव में संदिग्धावस्था में फांसी लगाकर विवाहिता ने जान दे दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा करके पीएम को भेजवाया है। कोतवाली के संगियापुर गांव निवासी कुलदीप पाण्डेय पुत्र राम प्रकाश पाण्डेय की पत्नी अन्तिमा 23 ने बीते रविवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटकती मिली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक अन्तिमा की सांसे थम चुकी थीं। कोतवाल बीपी त्रिपाठी का कहना है कि घटना को लेकर कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी घटना के कारण की सही जानकारी हेतु शव का पंचनामा करके पी एम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

Blogger