भिवंडी ( एम हुसेन) देशभर में भिवंडी उद्योगनगरी के रूप में प्रसिद्ध है भिवंडी तालुका के सोनाले गावं क्षेत्र में गुरुदेव कंपाउंड में सुरेश मिश्रीलाल गुप्ता द्वारा संचालित किराणा दुकान है जिसमें चोरी करने के लिए सशस्त्र चोर दुकान में घुसा विरोध करने पर चोर ने धारदार चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया जिसमें दुकान मालिक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई व पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई इस प्रकार की घटना गुरुवार की सुबह घटित हुई है। भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना के दरम्यान चोर द्वारा अन्य पाच दुकान ,कार्यालय ,मेडिकल तोड़ने की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है .परिणामस्वरूप सोनाले उद्योग क्षेत्र में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। बतादे कि
सुरेश मिश्रीलाल गुप्ता ( 48 ) की उक्त प्राणघातक हमले मृत्यु हो गई है तथा पत्नी सुनिता गुप्ता (45) गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे उपचार हेतु कल्याणरोड स्थित भिवंडी हेल्थकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जिसका अतिदक्षता विभाग में उपचार जारी है .मृतक सुरेश गुप्ता सोनाले गावं क्षेत्र के गुरुदेव कंपाउंड में पूर्व २० वर्षो से तल महले पर किराना दुकान चलाते थे और पहले महले पर पत्नी सुनिता, लडके विकी ( 23 ),विशाल ( 20) व लडकी पिंकी (19) इस प्रकार परिवार के साथ रहते हैं .लडकी पिंकी की गथ 22 जनवरी को विवाह हुई थी अतिथि भी घर आए हुए थे . जिसकारण सुरेश व पत्नी सुनिता यह दांपत्य दुकान में ही सोए हुए थे .इसी दरम्यान दो अज्ञात चोर दुकान का शटर खोले और लोहे के ग्रील का दरवाजा तोडकर दुकान में घुसे.चोरो के दुकान में घुसने की आहट गुप्ता दांपत्य को होते ही दोनों जाग गए.उसी समय चोरों ने दुकानमालिक सुरेश गुप्ता कु छाती पर धारदार चाकू लगाकर उससे पैसों की मांग किऐ .परंतु पैसे देने के लिए गुप्ता दांपत्य ने इनकार कर दिया जिसकारण आक्रोशित हुए चोरों ने सुरेश की छाती आदि शरीर के भाग पर चाकू से वार कर दिया, गंभीर घायल अवस्था में सुरेश जमीन पर गिर पडे और घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पति के बचाव के लिए आई पत्नी सुनिता पर भी चोरों ने चाकूने से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दुकान में घटी घटना की जानकारी मिलते ही सुरेश के लडके व अतिथि जागे और तुरंत दुकान पहुंचे देखा कि पिता सुरेश गुप्ता व मां सुनिता बेशुद्ध पडे हैं इन दोनों को उपचार हेतु तत्काल स्व. इंदिरा गांधी उप जिला रुग्णालय लेकर गए परंतु सुरेश को उपचार पूर्व मृत्यू होने की पुष्टि डॉक्टरों ने की . और सुनिता गुप्ता को भिवंडी हेल्थकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है। इस हत्या प्रकरण में तालुका पुलिस ने दो अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। हत्यारोपियो बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ऐसा विश्वास तालुका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धनाजी क्षीरसागर ने व्यक्त किया है ।
सुरेश मिश्रीलाल गुप्ता ( 48 ) की उक्त प्राणघातक हमले मृत्यु हो गई है तथा पत्नी सुनिता गुप्ता (45) गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे उपचार हेतु कल्याणरोड स्थित भिवंडी हेल्थकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जिसका अतिदक्षता विभाग में उपचार जारी है .मृतक सुरेश गुप्ता सोनाले गावं क्षेत्र के गुरुदेव कंपाउंड में पूर्व २० वर्षो से तल महले पर किराना दुकान चलाते थे और पहले महले पर पत्नी सुनिता, लडके विकी ( 23 ),विशाल ( 20) व लडकी पिंकी (19) इस प्रकार परिवार के साथ रहते हैं .लडकी पिंकी की गथ 22 जनवरी को विवाह हुई थी अतिथि भी घर आए हुए थे . जिसकारण सुरेश व पत्नी सुनिता यह दांपत्य दुकान में ही सोए हुए थे .इसी दरम्यान दो अज्ञात चोर दुकान का शटर खोले और लोहे के ग्रील का दरवाजा तोडकर दुकान में घुसे.चोरो के दुकान में घुसने की आहट गुप्ता दांपत्य को होते ही दोनों जाग गए.उसी समय चोरों ने दुकानमालिक सुरेश गुप्ता कु छाती पर धारदार चाकू लगाकर उससे पैसों की मांग किऐ .परंतु पैसे देने के लिए गुप्ता दांपत्य ने इनकार कर दिया जिसकारण आक्रोशित हुए चोरों ने सुरेश की छाती आदि शरीर के भाग पर चाकू से वार कर दिया, गंभीर घायल अवस्था में सुरेश जमीन पर गिर पडे और घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पति के बचाव के लिए आई पत्नी सुनिता पर भी चोरों ने चाकूने से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दुकान में घटी घटना की जानकारी मिलते ही सुरेश के लडके व अतिथि जागे और तुरंत दुकान पहुंचे देखा कि पिता सुरेश गुप्ता व मां सुनिता बेशुद्ध पडे हैं इन दोनों को उपचार हेतु तत्काल स्व. इंदिरा गांधी उप जिला रुग्णालय लेकर गए परंतु सुरेश को उपचार पूर्व मृत्यू होने की पुष्टि डॉक्टरों ने की . और सुनिता गुप्ता को भिवंडी हेल्थकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है। इस हत्या प्रकरण में तालुका पुलिस ने दो अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। हत्यारोपियो बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ऐसा विश्वास तालुका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धनाजी क्षीरसागर ने व्यक्त किया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook