Ads (728x90)

भिवंडी - वाडा महामार्ग के भुसंपादन में बोगस किसान दिखाकर सुप्रीम इंफ्रा कंपनी ने लगाया साढे पाच करोड़ का चूना ; बँक कर्मचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बोगस किसानों में मचा हडकंप।

भिवंडी ।एम हुसेन। राज्य शासन द्वारा भिवंडी - वाडा - मनोर महामार्ग के बांधकाम ,प्रयोग , हस्तांतरण ( बीओटी ) के आधार पर सुप्रीम मनोर - वाडा - भिवंडी इंफ्रा.प्रा. लि. इस निजी कंपनी को पूर्व सन 2010 में दी गई थी .सुप्रीम कंपनी ने इस रास्ते का भुसंपादन का काम अपने हाथ में लेकर बाधित किसानों की जमीन का मुआवजे की रकम देने का काम शुरू किया था .परंतु कंपनी के जनरल मॅनेजर मयूर जयंतीलाल आनम ( निवासी . मुलुंड मुंबई ) व साथीदार सहित अनगांव स्थित राष्ट्रीयकृत बँक के कर्मचारियों से सांठगांठ कर बोगस किसानों के नाम पर 5 करोड़ 28 लाख 27 हजार 674 रुपये का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है .इस धोखाधड़ी का मामला मुंबई के पवई पुलिस स्टेशन दर्ज कराया गया है जिसके अनुसार बँक कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है .परंतु पुलिस कार्रवाई के भय से मॅनेजर मयूर आनम, लायझनिंग ऑफिसर हेमंत हरिभाऊ सोनवणे ( निवासी .नेहरोली ),निलेश दयानंद चुंबले ( निवासी . बदलापूर ),दिवाकर पाटिल ( निवासी . अंबाडी ) आदि कंपनी के नियुक्त किए गए कर्मचारी फरार हो गए हैं .अनगांव स्थित बँक कर्मचारी मोहन शिरीष पाटिल ( निवासी .दुगाड )को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने 11 दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है .सुप्रीम इंफ्रा कंपनी ने भिवंडी वाडा मनोर तथा विश्वभारती फाटा से वडपे के रास्ते के चौपदरीकरण हेतु भुसंपादन का काम हाथ में लिया था .परंतु जनरल मॅनेजर मयूर आनम, लायझनिंग ऑफिसर हेमंत सोनवणे,निलेश चुंबले,दिवाकर पाटिल इन चारों ने बँक कर्मचारी मोहन पाटिल व कवाड ,कशिवली ,गोरसई ,निंबवली,भिनार ,कोने ,चिंचवली ,वडपे, नेहरोली ,घोणसई स्थित के 64 बोगस किसानों से सांठगांठ कर ग्रामपंचायत बोगस प्रमाण पत्र व प्रतिज्ञापत्र तैयार कर सुप्रीम इंफ्रा.कंपनी द्वारा बोगस किसानों के नाम पर विविध प्रकार से 5 करोड़ 28 लाख 27 हजार 674 रुपये का चेक तैयार किया व अनगांव बँक में जमा कर कैश करवाकर सुप्रीम इंफ्रा कंपनी ने धोखाधड़ी की है। उक्त धोखाधड़ी मामले के बोगस किसान व बँक मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों को तत्काल रूप से गिरफ्तार करने का दावा पुलिस प्रशासन द्वारा किया जारहा है ।

Post a Comment

Blogger