भिवंडी( एम हुसेन) तीन बेटियों के होने से विवाहित महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने के काण्ड में उस समय नया मोड़ आया गया जब मृतका की माँ की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने महिला के पति बबलू रमेश पाटिल (39) को गिरफ्तार कर लिया है |
गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह भिवंडी ग्रामीण स्थित बेहले गाँव निवासी रेशमा बबलू पाटिल नामक तीन बेटियों की माँ ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी | उस समय यह बताया गया था कि मृतका की तीन बेटियां थी, बेटा न होने से रेशमा दुखी रहती थी | घटना के समय पुलिस को यह जानकारी दी गयी थी कि मृतका ने इस सदमे में फांसी लगा कर आत्महत्या की कि वह परिवार को एक बेटा न दे सकी | जिससे उसका कुल व वंश आगे कैसे बढेगा | नारपोली पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की इसी बीच मृतका की नयी मुंबई निवासी रेशमा की माँ के बयान ने इस केस में उस समय नया मोड़ ला दिया, जब मृतका रेशमा की माँ ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाया कि मृतका रेशमा का पति उसे इस बात का हमेशा ताना देता था कि उसे बेटियां पैदा होती हैं, बेटा पैदा नही होता, साथ ही उसका पति पत्नी से महाडा में फ्लैट लेने के लिए मायके से पैसा लाने के लिए दबाव डालता रहता था | इसी के साथ ही रेशमा का पति उस पर अन्य पुरुष के साथ अनैतिक सम्बन्ध होने का गंभीर आरोप लगता था | मृतका रेशमा की माँ ने पुलिस में बयान दर्ज कराया कि पति के प्रतारणा से तंग आकर रेशमा ने आत्महत्या की है | मृतका रेशमा की माँ की शिकायत के बाद नारपोली पुलिस ने रेशमा के पति बबलू पाटिल के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है तथा आत्महत्या मामले की विस्तृत जांच कर रही है |
गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह भिवंडी ग्रामीण स्थित बेहले गाँव निवासी रेशमा बबलू पाटिल नामक तीन बेटियों की माँ ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी | उस समय यह बताया गया था कि मृतका की तीन बेटियां थी, बेटा न होने से रेशमा दुखी रहती थी | घटना के समय पुलिस को यह जानकारी दी गयी थी कि मृतका ने इस सदमे में फांसी लगा कर आत्महत्या की कि वह परिवार को एक बेटा न दे सकी | जिससे उसका कुल व वंश आगे कैसे बढेगा | नारपोली पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की इसी बीच मृतका की नयी मुंबई निवासी रेशमा की माँ के बयान ने इस केस में उस समय नया मोड़ ला दिया, जब मृतका रेशमा की माँ ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाया कि मृतका रेशमा का पति उसे इस बात का हमेशा ताना देता था कि उसे बेटियां पैदा होती हैं, बेटा पैदा नही होता, साथ ही उसका पति पत्नी से महाडा में फ्लैट लेने के लिए मायके से पैसा लाने के लिए दबाव डालता रहता था | इसी के साथ ही रेशमा का पति उस पर अन्य पुरुष के साथ अनैतिक सम्बन्ध होने का गंभीर आरोप लगता था | मृतका रेशमा की माँ ने पुलिस में बयान दर्ज कराया कि पति के प्रतारणा से तंग आकर रेशमा ने आत्महत्या की है | मृतका रेशमा की माँ की शिकायत के बाद नारपोली पुलिस ने रेशमा के पति बबलू पाटिल के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है तथा आत्महत्या मामले की विस्तृत जांच कर रही है |
Post a Comment
Blogger Facebook