Ads (728x90)

आचार संहिता लगने से मनपा सदन की मंजूरी रुकी। बाला साहेब राष्ट्रिय स्मारक न्यास 30 साल के लिए भाड़े पर भूखंड दिया जाएगा प्रत्येक वर्ष का होगा 1 रुपया किराया  एक मंजिला इमारत है महापौर बंगला भूखंड का कुल क्षेत्र फल 11551.0 1
मुंबई। शिवसेना के संस्थापक हिन्दू हृदय सम्राट स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे का राष्ट्रीय स्मारक बनाने जाने के लिए महापौर बंगला का भूखंड संस्थान को  किराये पर देने के लिए मनपा की सुधार समिति में बुधवार को मंजूरी मिल गयी है।महापौर बंगला का भूखंड 30 वर्ष के लिए प्रत्येक वर्ष नाममात्र एक रुपये किराये पर दिया जाएगा। भूखंड ट्रस्ट को देने के लिए सुधार समिति की विशेष सभा बुलानी पड़ी। गौरतलब है की महापौर बंगला का भूखंड स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे का राष्ट्रीय स्मारक बनाने के लिए दिए जाने के लिए राज्य सरकार ने पहले ही निर्णय लिया है ।मनपा प्रशासन के भूखंड पर महापौर बंगला बना है जिसके चलते राज्य सरकार की अनुमति होंने के बावजूद भूखंड ट्रांसफर करने की कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के लिए मनपा से मंजूरी लेना आवश्यक था जिसके तहत बुधवार को मनपा प्रशासन ने जमींन हस्तान्तरण करने का प्रस्ताव सुधार समिति में लाया गया जिसकी मंजूरी सर्व पक्षीय सदस्यो ने दे दी।इस बीच बुधवार को ही मनपा चुनाव को लेकर जारी की अशिसूचना से आचार संहिता लगने के कारण अब मनपा के सदन कि मंजूरी में अड़चन आ गई है।मनपा सुधार समिति अध्यक्ष प्रकाश गंगाधरे ने  कहा कि जमीन हस्तान्तरण करने की प्रक्रिया शुरू हो जाने के कारण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होगा ।राज्य चुनाव आयोग से मंजूरी लेकर मनपा सदन की मंजूरी लेने की उन्होंने जानकारी दी।

Post a Comment

Blogger