कुर्ला प. हलाव पुल स्थित सोमवार को राष्ट्रीय राजभर सेवा संघ महाराष्ट्र की ओर से भव्य हल्दी-कुकूं का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि तौर पर उपस्थित उपमहापौर अलका केरकर, भाजपा के पूर्व नगरसेवक खमानचंद जैन का महिलाओं ने स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुरेखा देवरूखकर, विद्या सिंह, पदमा दामुद्रे, सुधा दुर्वे, भारती भोगले, मनीषा पाले, नीलम दुबे सहित भारी तादाद में महिलाएं उपस्थित थीं।
Post a Comment
Blogger Facebook