Ads (728x90)

विरार (आर आर सिह) वसई- विरार शहरमहानगर पालिका के मुख्य कार्यलय द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत मनपा में आवेदन और सर्वेक्षण प्रक्रिया पारम्भ ।केंद्र सरकार और महाराष्ट्र शासन का लक्ष्य 2022 के अंत तक प्रधान मंत्री आवास योजना का पुरे पूरा लाभ आम नागरिक और गरीब जनता को मिलने हेतु सर्वेक्षण का पूरा काम एक निजी संस्था को दिया गया है। इस संस्था (सेह निर्माण संस्था) का कार्यलय सांताक्रुज स्थित है और यह संस्था सभी आवेदक के घर घर जाकर सभी दस्तावेज जमा करने का काम करेगी। मूल दस्तावेज में आधार कार्ड, निर्वाचन पहचान पत्र, जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, की सही पहचान कर मनपा में जमा करेगी। इस योजना का लाभ उन रहवासियो को प्राप्त होगा जिनके पास परियात दस्तावेज होंगे। संस्था द्वारा उन सरकारी भूखण्ड पर बने अवैध झोपड़पट्टी का सर्वेक्षण किया जायेगा जिन पर कई लोग द्वारा अतिक्रमण कर रह रहे है अथवा निजी जमीन पर बनाये गये घरों को सरकार द्वारा पुनः विकास कर नये घरों का निर्माण किया जाएगा ,वही गरीब और कम आमदनी वाले नागरिकों को कम व्याज दर पर लोन प्राप्त होगी। मनपा द्वारा सर्वेक्षण करने वाली संस्था के कर्मचारियो से किसी भी प्रकार का लेन देन का व्यवाहर न करे ,मनपा ने बतया की अपने घर पर आये सर्वेक्षण अधिकारी,व् कर्मचारी किसी बात को लेकर अपना सहयोग नही करने तथा किसी भी प्रकार का संदेह होने पर उक्त विभागीय अधिकारी से तत्काल सम्पर्क करे और बात की जानकारी दे।

Post a Comment

Blogger