Ads (728x90)

प्रतापगढ़। (प्रमोद श्रीवास्तव)उ0प्र0 विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के लिये प्रतापगढ़ जनपद हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 02 प्रेक्षको की नियुक्ति की गयी है। विधानसभा 247-विश्वनाथगंज, 248-प्रतापगढ़, 249-पट्टी और 250-रानीगंज के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पी0के0 सेन्थिल कुमार नियुक्त किये गये है जिनका मो0नं0-09445953082 है। इसी प्रकार 244-रामपुरखास, 245-बाबागंज और 246-कुण्डा विधानसभा क्षेत्र के लिये भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी माइकल एकोम बतौर व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये गये है जिनका मोबाईल नम्बर-8399882392 है। सेन्थिल 29 जनवरी को अपरान्ह 2 बजे वायुयान मार्ग द्वारा नई दिल्ली से इलाहाबाद आ रहे है जबकि माइकल एकोम एयर इण्डिया फ्लाइट से 29 जनवरी को अपरान्ह 1.30 बजे लखनऊ आ रहे है।
परियोजना निदेशक/प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक अरविन्द सिंह ने व्यय प्रेक्षक माइकल एकोम के साथ लायजन अधिकारी के रूप में श्री तारकेश्वर कुमार यादव खण्डीय लेखाधिकारी सिंचाई खण्ड प्रतापगढ़ मो0नं0-9695599475 नियुक्त किया है जबकि व्यय प्रेक्षक सेन्थिल कुमार के साथ लायजन अधिकारी के रूप में श्री सिंह द्वारा वरिष्ठ खण्डीय लेखाधिकारी लोक निर्माण विभाग दिव्य प्रकाश मो0नं0-9415366033 नियुक्त किये गये है।

Post a Comment

Blogger