Ads (728x90)

वसई:( आर आर सिह )पालघर जिले के वसई तालुका के अवैध बांध काम जोरो में है ।इसी अवैध काम और चाल बिल्डरों की लापरवाही से वसई गंगाड़ी पडा में इक मासूम २ साल के बच्ची की जान चली गयी । वसई पूर्व के गंगाड़ी पड़ा में २ साल की चेतना मेवाड़ नन्ही सी बच्ची है ।जसको उसकी माँ आज सुबह स्नान करा रही थी की अचानक बाथरूम की सेफ्टी टैंक टूट गयी और चेतना टंकी के अंदर दबती हुई चली गयी तुरंत पास पड़ोसियो की मदत से बच्ची को बाहर निकाल कर फ़ौरन नालासोपारा के एलायन्स हास्पिटल में भर्ती करया जहाँ पर उसकी मोत हो गयी ।आसपास के लोगो ने बताया की सेफ्टी टैंक में निचे सीमेंट का पत्रा और ऊपर से सीमेंट का लैप किया था ।जिससे किसी को पता न चले की काम ख़राब है पर कमजोर होने की वजह से टूट गया पर अभी तक वालीव पुलिस ने किसी सेफ्टी टैंक में गिरने से एक बच्चे की मौत के खिलाफ कोई कारवाही नहीं किया है ।

Post a Comment

Blogger