प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) अंतू थाना क्षेत्र के मझिलहा गांव निवासी मुन्ना की पत्नी किसी काम से प्रतापगढ़ आई थी। टेंपो से घर लौट रही थी। ओझा का पुरवा के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसका बैग छीन कर फरार हो गए। बैग में छह सौ रुपया और मोबाइल रखा था। नगर कोतवाली के हादीहाल सीतापुर आंख के अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात सुधीर सिंह के घर में बीती रात स्मैकिया पहुंच गये। बर्तन ओर लोहे के पाइप को चुरा कर भाग रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। जमकर पिटाई करके पुलिस को सौप दिया।
Post a Comment
Blogger Facebook