Ads (728x90)

प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव)। पीछा कर रहे सीओ सदर शशिशेखर दीक्षित पर बदमाशों ने झोंका फायर । अनियंत्रित होकर पलटी सीओ शशिशेखर दीक्षित की गाड़ी ।फायर करते हुए भागे बदमाश । मौके पर भारी पुलिस बल ।नगर कोतवाली के विकास भवन का मामला । सीओशशिशेखर दीक्षित को मामूली चोटे आयी है।सूचना मिलते ही जिले भर की पुलिस की नाके बंदी तेजी के साथ कर दिया लेकिन अभी भी बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर है ।

Post a Comment

Blogger