भिवंडी( एम हुसेन) मुंबई विद्यापीठ के निर्देशानुसार भिवंडी के अंजूरफाटा स्थित प्रसिद्ध श्री.महादेव चौघुले महाविद्यालय द्वारा शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसका उदघाटन भाजपा विधायक महेश चौघुले ने किया .इस शिविर में लगभग 76 से अधिक विद्यार्थियों ने व रक्तदान किया .उक्त अवसर पर साईसेवा शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष महादेव चौघुले ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भोईर ,महासचिव इंद्रपाल चौघुले ,पूर्व सरपंच पंडित चौघुले ,राहनाल ग्रा.पं.सरपंच नंदा भोईर ,पूर्व सरपंच मनिषा भोईर,समाजसेवक रतन वाव्हल आदि मान्यवर उपस्थित थे .उक्त अवसर पर विधायक महेश चौघुले ने विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान का मतलब जीवनदान है .आप लोगों द्वारा किये गये रक्तदान से किसी भी व्यक्ति का प्राण बचाया जा सकता है। इसलिए मनुष्य के जीवन में सभी दानों की अपेक्षा रक्तदान सर्वश्रेष्ठ है .समाजहित के लिए विद्यार्थियों को जीवन में रक्तदान करने के लिए सलाह विधायक चौघुले ने उपस्थित विद्यार्थियों को दी तथा उक्त रक्तदान शिविर के आयोजक व रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। वहीं विधायक ने कहा कि श्री.महादेव चौघुले महाविद्यालय से संलग्न विधि महाविद्यालय (लॉ कॉलेज ) अविलंब शासन द्वारा मंजूरी दिलाने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा जिसका फायदा शहर के झोपडपट्टी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बडे पैमाने पर होगा। इस रक्तदान शिविर संकलित हुए रक्त संकलन हेतु ठाणे सिविल हॉस्पिटल के रक्तपेढी अधिकारी गौरवी बागुल,नर्स मनीषा जाधव ,नम्रता दलवी ,तन्वी जाधव ,पल्लवी केतकर ,सुवर्णा शिंदे ,तेजस्वी भावसार ,रत्नाकर ठाकरे ,विजय गायकवाड ,प्रदीप मोरे आदि ने रक्तदान कर्ताओं के रक्त संकलन कर उसे सुरक्षित रूप से रक्तपेढी में रखा गया जिसका उपयोग जरूरत मंदो की सहायता मे किया जायेगा .रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के वरिष्ठ विद्यार्थियों में प्रियंका नाईक ,गणेश पाटिल ,समीक्षा नाईक , दक्षता मुकादम ,सीमा झाडे ,हर्षदा भोईर,दिव्याभारती कांबले ,विशाखा गोंडगे ,पंकज सुतार ,ओमकार शेट्टी ,जुईली पाटिल आदि सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अथक प्रयास किया।
Post a Comment
Blogger Facebook