भिवंडी। एम हुसेन।कोनगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत भिवंडी-कल्याण मार्ग स्थित राजनोली बायपास नाका के समीप साईं विहार लेडीज डांस बार के मालिक व मैनेजर को क़ानून का भय दिखा धमकाकर प्रतिमाह 10 हजार रूपये सहित मित्रों के साथ आनें पर मनपसंद बार बाला की नृत्य की डिमांड, शराब,भोजन की फरमाइश करनें वाले तथाकथित बोगस पत्रकार को शिकायत के बाद कोनगाँव पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस द्वारा तथाकथित बोगस पत्रकार को कोर्ट में पेश किया गया जिसे मा कोर्ट ने जेल भेज दिए जानें का आदेश दिया है.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिवंडी-कल्याण मार्ग स्थित साईं विहार (लैला बार) लेडीज डांस बार में भिवंडी के गैबीनागर क्षेत्र निवासी तथाकथित पत्रकार मो. पठाण उर्फ़ मो. सामी (45) नें लेडीज बार मालिक किरण शहा व मैनेजर संतोष भोईर को बार में जाकर धमकाते हुए कहा कि, मैं बड़े चैनल का बड़ा पत्रकार हूँ. उक्त लेडीज डांस बार सरकारी नियम-क़ानून की अनदेखी कर चलाया जा रहा है जिसे वह पुलिस शीर्ष अधिकारीयों से शिकायत कर पूर्णतया बंद करा सकता है. तथाकथित पत्रकार मो. पठाण द्वारा शिकायत न किये जानें के एवज में लेडीज बार मालिक से प्रति माह 10 हजार रूपये दिए जानें व मित्रों के साथ आनें पर मनपसंद बार बाला का नृत्य सहित शराब, भोजन मुफ्त दिए जानें की मांग की . लेडीज बार व्यवस्थापन द्वारा तथाकथित पत्रकार पठाण की मांग को पूरी किये जानें से इंकार किये जानें पर वह भड़क गया व गालीगलौज व मारपीट पर उतर गया. साईं विहार लेडीज बार में कार्य कर रहे वेटरों द्वारा ऊधम मचा रहे तथाकथित पत्रकार को दबोच लिया गया व पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी मिलने पर कोन गाँव पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तथाकथित पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया और इसे भिवंडी कोर्ट में पेश किया. भिवंडी दीवाणी न्यायालय न्यायाधीश द्वारा धमकी देकर रंगदारी मांगे जानें के जुर्म में फर्जी पत्रकार को दोषी करार देते हुए आधारवाडी जेल भेज दिया गया है. उक्त घटना से फर्जी पत्रकारों की टोली में हडकंप मच गया है. मामले की विस्तृत जांच उप पुलिस निरीक्षक एस. बी. विड्गर कर रहे हैं.
बता दें कि भिवंडी शहर व ग्रामीण भाग में असंख्य तथाकथित पत्रकारों की टोली घूमती रहती है. तथाकथित मीडिया व टीवी चैनल पत्रकार अवैध बांधकाम, बीयर बार, डांस बार, मटका अड्डा, देशी शराब अड्डों पर जाकर समूचे दिन धन उगाही का कार्य अंजाम देते फिरते रहते हैं . तथाकथित पत्रकार अवैध रूप से चल रहे तमाम अड्डों व ठिकानों पर धडल्ले से जाकर पत्रकार होनें का धौंस दिखाकर पैसा ऐंठते हैं. पैसे न मिलने पर आरटीआई दाखिल कर कानूनी कार्यवाई की धमकी भी देते हैं. जागरूक नागरिकों द्वारा पुलिस के शीर्ष अधिकारीयों से उक्त प्रकार के तथाकथित बोगस पत्रकारों की कार्यप्रणाली पर अंकुश लगाये जानें की मांग की गई है.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिवंडी-कल्याण मार्ग स्थित साईं विहार (लैला बार) लेडीज डांस बार में भिवंडी के गैबीनागर क्षेत्र निवासी तथाकथित पत्रकार मो. पठाण उर्फ़ मो. सामी (45) नें लेडीज बार मालिक किरण शहा व मैनेजर संतोष भोईर को बार में जाकर धमकाते हुए कहा कि, मैं बड़े चैनल का बड़ा पत्रकार हूँ. उक्त लेडीज डांस बार सरकारी नियम-क़ानून की अनदेखी कर चलाया जा रहा है जिसे वह पुलिस शीर्ष अधिकारीयों से शिकायत कर पूर्णतया बंद करा सकता है. तथाकथित पत्रकार मो. पठाण द्वारा शिकायत न किये जानें के एवज में लेडीज बार मालिक से प्रति माह 10 हजार रूपये दिए जानें व मित्रों के साथ आनें पर मनपसंद बार बाला का नृत्य सहित शराब, भोजन मुफ्त दिए जानें की मांग की . लेडीज बार व्यवस्थापन द्वारा तथाकथित पत्रकार पठाण की मांग को पूरी किये जानें से इंकार किये जानें पर वह भड़क गया व गालीगलौज व मारपीट पर उतर गया. साईं विहार लेडीज बार में कार्य कर रहे वेटरों द्वारा ऊधम मचा रहे तथाकथित पत्रकार को दबोच लिया गया व पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी मिलने पर कोन गाँव पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तथाकथित पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया और इसे भिवंडी कोर्ट में पेश किया. भिवंडी दीवाणी न्यायालय न्यायाधीश द्वारा धमकी देकर रंगदारी मांगे जानें के जुर्म में फर्जी पत्रकार को दोषी करार देते हुए आधारवाडी जेल भेज दिया गया है. उक्त घटना से फर्जी पत्रकारों की टोली में हडकंप मच गया है. मामले की विस्तृत जांच उप पुलिस निरीक्षक एस. बी. विड्गर कर रहे हैं.
बता दें कि भिवंडी शहर व ग्रामीण भाग में असंख्य तथाकथित पत्रकारों की टोली घूमती रहती है. तथाकथित मीडिया व टीवी चैनल पत्रकार अवैध बांधकाम, बीयर बार, डांस बार, मटका अड्डा, देशी शराब अड्डों पर जाकर समूचे दिन धन उगाही का कार्य अंजाम देते फिरते रहते हैं . तथाकथित पत्रकार अवैध रूप से चल रहे तमाम अड्डों व ठिकानों पर धडल्ले से जाकर पत्रकार होनें का धौंस दिखाकर पैसा ऐंठते हैं. पैसे न मिलने पर आरटीआई दाखिल कर कानूनी कार्यवाई की धमकी भी देते हैं. जागरूक नागरिकों द्वारा पुलिस के शीर्ष अधिकारीयों से उक्त प्रकार के तथाकथित बोगस पत्रकारों की कार्यप्रणाली पर अंकुश लगाये जानें की मांग की गई है.
Post a Comment
Blogger Facebook