Ads (728x90)

वसई (राधेश्यामसिंह) वसई मानिकपुर में लगभग आठ महीने पहले मानिकपुर चर्च के पास से फातिमा नामक महिला के गले से बीस तोले का सोने की मंगल सूत्र चोरो ने लेकर भागा था । पुलिस ने अभी चोर को पकड़ कर सोना बरामद कर लिया है ।पीड़ित महिला को सोना वापस देते हुये । मानिकपुर पुलिस स्टेसन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पाटिल ने चोर को आठ महीने बाद पकड़ करके उसके पास से फातिमा के छीने हुए मंगल सूत्र को चोर के पास से रिकवरी करके पीड़ित महिला फातिमा को मंगल सूत्र देते हुये पुलिस निरीक्षिक अनिल पाटिल ।

Post a Comment

Blogger