Ads (728x90)

 वसई विरार महानगर पालिका क्षेत्र में अवैध बाध काम पर बड़ी जोर शोर में तोड़क कार्यवाही करते हुये वसई पूर्व के वसंत नगरी इलाके में बनी जी प्लस फोर की दो बिल्डिंग को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया है । तोड़क कार्यवाही में वसई विरार शहर महानगर पालिका के सभी नौ प्रभाग के सह आयुक्त ने सयुक्त रूप में कार्यवाही किया है । अवैध बिल्डिंग ताश के पत्ते की तरह महज कुछ सेकेंडो में भरभरा कर गिर गयी है बतादे ये बिल्डिंग लगभग 4 साल पुरानी थी न्यायालय में लंबित मामले के कारण मनपा अभी तोड़ रही है मनपा ने बताया कि अभी कई और अवैध बिल्डिंगों पर तोड़क कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Blogger